केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड की कमान देने के बाद उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत अब एक नई राजनीतिक पारी खेलते हुए दिखाई देंगे | जिसके लिए तीरथ सिंह रावत को केंद्र ने फ्री हैंड कर दिया है |
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को हाईकमान से पूरा आश्वासन मिलने के बाद तीरथ सिंह रावत एक नए रूप में दिखाई देंगे| अब आपको शासन में बड़े फेरबदल देखने को मिल सकते हैं | उत्तराखंड में नकारा अधिकारियों पर नकेल कसी जाएगी एवं सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड के मुख्य सचिव एवं डीजीपी के बदलाव की तैयारियां जोरों पर है एवं लोकल फॉर वोकल की नीति के अनुसार उत्तराखंड मूल के ईमानदार अफसरों को तैनाती देने की बात भी सूत्र बता रहे है|
आपको बता दें कि, त्रिवेंद्र सिंह रावत सदैव से ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को अपना राजनीतिक प्रतिद्वंदी मानते रहे है| इसी संदर्भ में आपको बताते चलें कि, प्रदेश अध्यक्ष चुनाव में तीरथ सिंह रावत ने त्रिवेंद्र रावत को हराया था| इसी क्रम में प्रायः त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को सिर्फ एक एक्सीडेंटल लीडर की भूमिका में मानते है|