स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में नैनीताल के खूंपी गांव में आग घरों तक पहुंच गई । स्थानीय निवासियों ने वन विभाग और दमकल विभाग की मदद से बमुश्किल आग पर काबू पाया ।
आज सवेरे खूंपी गांव की तलहटी में नाप खेत से आग की शुरुवात हुई । आग बढ़ते हुए सुरक्षित वन होते हुए घरों की तरफ पहुंच गई । तेज हवा के कारण आग तेजी से चारों तरफ फैल गई और बशासत को खतरा हो गया । ग्रामीणों ने खूंपी गांव के कुछ मकानों तक पहुंची आग पर वन विभाग की मदद से काबू पाया ।
आग से बचे विक्रम कुमार टमटा के घर में उसकी बहन की 16 दिन बाद 27 अप्रैल को शादी है । आग जंगल को जलाते हुए मोटर मार्ग तक पहुंच गई । पुलिस ने सड़क तक पहुंची आग की लपटें देखते हुए बड़े छोटे वाहनों की आवाजाही रोक दी । जंगल की सूखी घास में लगी आग धीमी होने के बाद वाहनों को जाने दिया गया । बरसातों में भूस्खलन के लिए चर्चित खूंपी गांव आज जंगल की आग का दंश झेल रहा है |