रिपोर्ट/अनुज नेगी
देहरादून।
उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज़ चैनल समाचार प्लस एक बार दुबारा से एक नये अंदाज में लॉंच होने जा रहा है| समाचार प्लस चैनल के मालिक उमेश कुमार ने भड़ास को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि, समाचार प्लस चैनल को पुनर्जीवित करने जा रहे हैं, इसके लिए सेक्टर चार नोएडा में एक बड़ा सा आफिस ले लिया गया है| ये वही आफिस है जहां से कभी कपिल सिब्बल तिरंगा नामक चैनल चलाते थे| इस आफिस में चैनल के संचालन के लिए जमा जमाया पूरा सेटअप तैयार है,जल्द ही चैनल की जबरदस्त लॉन्चिंग की जायेगी।
आपको बता दें कि, समाचार प्लस के मालिक उमेश कुमार एक वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी है| चैनल का मुख्य कारण यह था कि, उमेश कुमार द्वारा उत्तराखंड के सरकार के कारनामों का खुलासा करने से सत्ताधारी नेताओं और सरकारी एजेंसियों द्वारा चैनल के पार्टनर पर किसिम किसिम के दबाव बनाए जाने लगे| जिसके कारण चैनल को बंद करना पड़ा था।
बता दें कि, उमेश कुमार के एक स्टिंग ऑपरेशन से हरीश रावत की सरकार गिर गई थी,वहीं भाजपा सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के एक करप्शन के स्टिंग ऑपरेशन से त्रिवेंद्र रावत को मुख्यमंत्री की खुर्सी से हटाने को मजबूर कर दिया था|
त्रिवेंद्र रावत का करप्शन का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है| आने वाले दिनों में त्रिवेंद्र रावत की मुश्किलें बढ़ना तय है,वहीं उमेश कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए त्रिवेंद्र रावत सरकार के घपलों-घोटालों की पोल खोलते रहे और सत्ताधारियों को चुनौती देते रहे है।