दुःखद: चीड़ के पत्तों पर लगी भयानक आग,पालतू पशु आग की चपेट में आकर जिंदा दफन

इंद्रजीत असवाल

पौड़ी गढ़वाल
पौड़ी :

नैनीडाडा प्रखंड के ग्राम पीपली में दिनांक 11/04/2021 को दोपहर 12 बजे के आसपास ग्राम पीपली के निकटवर्ती जंगलों में चीड़ के पत्तों पिरूल पर अचानक भयानक रूप में आग लग गई।

आग की लपटें इतनी तेज हवा के साथ थी कि, जंगल में चर रहे श्री सुरेशानंद जी के तीन पालतू पशु आग की चपेट में आकर जिंदा दफन हो गये।बाकी पशु भागकर व ग्रामीणो को मदद से सुरक्षित बचा लिए गए।

अभी भी जंगल में आग धधक रही है, चीड के जंगल होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया गया। ग्रामीणों ने भरसक कोशिश की आग बुझाने की फिर भी वे इन तीन पालतू पशुओं को नहीं बचा सके।

परिवार में गमगीन माहौल बना है, वे आज भोजन तक नहीं बना सके न खा सके।खाते भी तो कैसे करके,सामने जो दृश्य बार बार नजर आ रहा था।

ये खबर पीड़ित परिवार के सुरेशानन्द जी की पत्नी ने फोन द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता प्रभुपाल सिंह रावत ग्राम नावेतली ,रिखणीखाल को दी है।आनन फानन और भगदड़ के माहौल में वन विभाग को भी सूचित न कर सके,साथ ही साथ संचार नेटवर्किंग,अज्ञानता का भी अभाव देखने को मिला।

अब शासन प्रशासन ,जनप्रतिनिधियों को इन बातों पर ध्यान देना चाहिए व पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने में उनका सहयोग व मार्गदर्शन करना होगा,और अग्नि सुरक्षा के उपाय तलाशने होंगे।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!