स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में पेयजल की कमी के कारण परिवार असहज हो रहे है । नैनीताल जिले के मेहरा गांव की महिलाओं ने धरना प्रदर्शन कर विधायक के खिलाफ नारेबाजी की ।
नैनीताल जिले में भीमताल के मेहरा गांव में बीते एक हफ्ते से पीने का पानी नहीं आया है । पेयजल की किल्लत के कारण आज सातताल चौराहे पर महिलाओं ने जल संस्थान और जिला प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए ।
महिलाओं ने विधायक संजीव आर्या के खिलाफ भी नारेबाजी की । आरोप लगाया कि, एक हफ्ते से भी ज्यादा समय से उनके क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति नहीं हुई है । ग्रामीण पानी की एक एक बूंद के लिए तरस रहे है।
महिलाओं ने विधायक के खिलाफ नाराजगी दिखाते हुए आरोप लगाया वो मेहरगांव क्षेत्र में पानी की समस्या के बावजूद, एक बार भी सुध लेने नहीं आए । महिलाओं ने हाथों में खाली बाल्टियां लेकर प्रदर्शन किया और जोर जोर से बाल्टी को पीटा ।
जल संस्थान के अधिकारियों ने तत्काल मौके पर टैंकर भिजवाया और समस्या के निस्तारण के लिए जल्द समाधान करने का भरोसा दिया है । ग्रामीणों ने पानी नहीं आने पर रोड जाम कर उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।