ऑफलाइन परीक्षाएं कराये जाने पर विश्वविद्यालय के छात्रों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

रिपोर्ट/सतपाल धानिया 
विकासनगर:

तकनीकी परीक्षाएं ऑनलाइन कराने को लेकर आज विभिन्न विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर सूद्धोवाला में जमकर हंगामा काटा व विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की|

छात्र छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारियों के वाहनो के सामने लेटकर अपना विरोध दर्ज किया|साथ ही परीक्षाएं ऑनलाइन कराने की मांग पर अड़े रहे|

 छात्र छात्राओं क़ा कहना है कि, क्षेत्र के जितने भी विश्वविद्यालय है सभी में भारी संख्या में छात्र छात्राएं व अध्यापक कोरोना पॉजिटिव पाऐ जा रहे है| ऐसे में अगर ऑफलाइन परीक्षाएं कराई जाती हैं तो बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमण फ़ैल सकता है| जिसकी चपेट में परीक्षा देने आने वाले छात्र छात्राएं आ सकते है|

 परीक्षार्थियों क़ा कहना है कि, परीक्षाएं रद्द ना की जाये, ना ही ऑफलाइन कराई जाये| बल्कि परीक्षा ऑनलाइन कराई जाये, जिससे छात्र छात्राओं के जीवन पर किसी भी तरह क़ा संकट ना खड़ा हो| साथ ही कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके| 

 परीक्षार्थियों ने चेतावनी दी है कि, अगर परीक्षाएं ऑफलाइन कराई जाती है तो सभी विश्वविद्यालय के छात्र छात्राएं उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे व उच्चशिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री क़ा घेराव किया जायेगा|

साथ ही क़हा कि, जब ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा सकती तो परीक्षाएं भी ऑनलाइन ही कराई जाये|

 आपको बता दे कि, पछ्वादून क्षेत्र के विभिन्न विश्वविद्यालय में बाहरी राज्यो के अधिकतर छात्र छात्राएं अध्ययनरत है जो हाल ही में विश्वविद्यालय पहुंचे है, जिनसे कोरोना संक्रमण फैलने क़ा खतरा बना हुआ है| परीक्षार्थियों ने क़हा कि, अगर किसी भी छात्र छात्रा क़ा जीवन कोरोना वायरस की वजह से प्रभावित हुआ तो उसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी |

Read Next Article Scroll Down

Related Posts