रिपोर्ट :-विशाल सक्सेना
तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार के निर्देश पर अवैध अभिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे है।अभियान में वन विभाग की डौली रेंज टीम को सफलता मिली हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध रूप से ट्रेक्टर ट्रॉली में लाद कर यूपी की ओर ले जायी जा रही 80 कुन्तल सेमल लकड़ी को पकड़ लिया हैं । वन विभाग टीम को आता देख चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़ भाग गया। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेते हुए डौली रेंज परिसर में लाकर वाहन को सीज कर दिया हैं।
इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि, अवैध उपज से सम्बन्धित कार्यो के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसमें एक ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध रूप से ले जायी जा रही लकड़ी को पकड़ा हैं।
जिसमें वाहन को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। साथ ही चालक भागने में कामयाब रहा, जिसके विरुद्ध वन अधिनियम की धाराओं में मामला पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है ।