उत्तराखंड में होने वाली 28 मई की स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
अभ्यर्थियों को होने वाली तमाम असुविधाओं के मद्देनजर आज शासन ने संज्ञान लिया एवं भर्ती को आंशिक रूप से लिए जून के दूसरे हफ्ते तक के लिए रोक दिया गया है l अब यह परीक्षा जून के पहले या दूसरे हफ्ते में आयोजित की जाएगी।
आपको बता दें कि, नर्सिंग भर्ती परीक्षा में पूरे प्रदेश में केवल दो ही सेंटर बनाए जाने पर अभ्यर्थियों ने प्रश्नचिन्ह खड़ा किया क्योंकि अनेक आकृति दूरस्थ ग्रामीण हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं एवं कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आवेदकों ने परीक्षा सेंटर दुरुस्त होने पर आपत्ति जताई थी।
अभ्यर्थियों की इसी समस्या के मद्देनजर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि, वर्तमान कोविड-19 संक्रमण की स्थिति में अभ्यर्थियों को आने-जाने में असुविधा ना हो, एक साथ अधिक भीड़ ना हो इसलिए यह परीक्षा सभी जनपदों में कराई जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि, सभी जनपदों में परीक्षा को लेकर तैयारियां शीघ्र पूरी कर ली जाए।
सरकार ने एक बार फिर एक विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। इससे पहले अभ्यर्थियों से देहरादून और हल्द्वानी परीक्षा शहरों के विकल्पों के आधार पर रखे गए थे।
स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा भले ही फिर हाल कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दी गई हो परंतु प्रदेश लम्बे समय से कार्य कर रहे नर्सिंग कर्मचारी परीक्षा में अनुभव को वरीयता न दिए जाने से क्षुब्ध है।