उत्तरप्रदेश की योजना का उत्तराखंड में कॉपी-पेस्ट प्रचार करते विधायक
उत्तरप्रदेश की योजना का उत्तराखंड में सत्ताधारी विधायक कॉपी पेस्ट प्रचार कर रहे है। हालांकि मामला संज्ञान में आते ही विधायक जी ने कॉपी-पेस्ट की गलती का सुधार कर डाला।
दरसल बीते रोज उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट कर मा० प्रधानमंत्री मोदी जी को बधाई दी, साथ ही लिखा कि, आदरणीय प्रधानमंत्री जी के संवेदनशील नेतृत्व का ही सुफल है कि, अब देश की किसी भी राज्य सरकार को कोविड वैक्सीन प्राप्ति हेतु कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। सभी देशवासियों के लिए भारत सरकार निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाएगी।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में आज केंद्र सरकार द्वारा ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ को दीपावली तक आगे बढ़ाने का निर्णय ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ मंत्र को चरितार्थ करता है।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ को दीपावली तक आगे बढ़ाने का निर्णय अभिनंदनीय है। नवंबर, 2021 तक 80 करोड़ देशवासी इस योजना से लाभांवित हो सकेंगे। इस जनकल्याणकारी निर्णय हेतु उत्तर प्रदेश के समस्त लाभार्थियों की ओर से प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार।
यूपी के सीएम योगी की इस पोस्ट को देखते ही विधायक जी से रहा न गया और टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने सीएम योगी की फेसबुक पोस्ट को कॉपी कर अपने फेसबुक आईडी पर पोस्ट कर दिया, और वावाही बटोरनी चाही, पर कुछ देर बाद ही जब उनके शुभचिंतकों ने उन्हें बताया कि, आपकी पोस्ट में उत्तर प्रदेश लिखा है, तो उन्होंने तुरंत उत्तरप्रदेश की जगह उत्तराखंड लिख डाला।
राज्य का नाम बदलकर विधायक जी को लगा गलती सुधार ली गयी पर उनके द्वारा की गई गलती इन दिनों प्रदेश में खूब सुर्खियां बटोर रही है।