देहरादून के प्रतिष्ठित वेल्हम बॉयज स्कूल का एक टेंडर नोटिस इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके वायरल होने की वजह है उस में लिखे गए मीट का “हलाल” होना, जिसको लेकर हिंदूवादी संगठनों ने भारी एतराज जताया है।
हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि, स्कूल में हलाल मीट खिला कर हिंदू बच्चों को भी भ्रमित किया जा रहा है, जोकि हिन्दू विरोधी कदम है।
विश्व हिंदू परिषद के विभाग संयोजक विकास वर्मा का कहना है कि, अगर स्कूल में हलाल मीट खिलाया जा रहा है तो साथ में झटका मीट क्यों नहीं खिलाया जा रहा? सभी बच्चों को एक प्रकार का ही हलाल मीट क्यों खिलाया जा रहा है।
आपको बता दें कि, हलाल मीट एक विशेष धर्म के लोगों द्वारा ही उपयोग किया जाता है जिसको लेकर हिंदूवादी संगठनों में भारी रोष है और उन्होंने जल्द ही इसके विरोध में बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है।