एक्शन : पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़। पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का ईनामी बदमाश..

रुड़की में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
मुठभेड़ में शामिल दो बदमाशों में से एक गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने सिविल अस्पताल में कराया भर्ती कराया है।
रविवार की देर रात करीब 11:30 बजे मंगलौर कोतवाली पुलिस लिब्बरहेड़ी गांव के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इस बीच पुलिस ने बाइक सवार दो लोगों को रोकने की कोशिश की लेकिन वह फरार हो गए।
पुलिस ने बाइक सवारों का पीछा किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी,जवाबी फायरिंग में बाइक सवार एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और बाइक सहित सड़क पर जा गिरा। जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
मिली जानकारी के अनुसार,गोली लगने से घायल हुआ बदमाश और फरार बदमाश दोनों मंगलौर में पिछले दिनों जैन मंदिर में हुई चोरी की घटना में शामिल थे।
शेरखान निवासी पुरकाजी, मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाश 25 हजार का इनामी भी है। जबकि फरार बदमाश की भी तलाश की जा रही है जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!