इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
सतपुली :
यूँ तो सभी जनप्रतिनिधियों ने जन विकास नही पहले स्वयं विकास को ही देखा है ।
आज हम आपको जो मामला दिखा रहे हैं वो नगर पंचायत सतपुली का है। यहाँ पर नगर पंचायत अध्यक्षा अंजना वर्मा भाजपा से ही है और उनके स्वयं विकास की पोल को खोलने वाले भी भाजपा के युवा नेता जगदम्बा डंगवाल है।
जी सबसे पहले बात हो रही है सतपुली के सड़को की जो बुरी तरह खराब है। जगह जगह खड्डे पड़े हैं, जिनसे आये दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं ।
बात नगर के अंदर कलोनियों व मुख्य सड़कों की नालियों की जिनकी हालत दाननीय है ।
इसके ठीक उलट नगर पंचायत अध्यक्ष अंजना वर्मा के घर के आगे नेशनल हाईवे पर नगर पंचायत ने टाइल्स बिछा दी है और यही नहीं इन्ही के घर आगे लोक निर्माण विभाग की सड़क जो कि उनके बंगले में जाती है वहा भी नगर पंचायत ने टाइल्स बिछा दी ।
आखिर क्यों न हो ,सत्ता जो है कल मिले न मिले । क्यों न अपनी सारी व्यवस्थाये चाक चौबन्द की जाये ।
याने कि आम जनता CC मार्ग पक्की नाली के लिए इंतजार करती रह गई और अध्यक्षा जी ने अपने घर को पहले विकसित कर दिया ।
अब इस संबंध में हमारे द्वारा नगर पंचायत के ईओ बहुगुणा जी से बात की गई तो उनका कहना था कि,
लोक निर्माण विभाग की व NH भी हमारे नगर के अंदर ही आते हैं इसलिये इनका विकास भी हमने ही तो करना है
तो महोदय बात आपकी सही है परन्तु क्या सतपुली बाजार की सड़क दुधारखाल मार्ग आपके नगर के अंदर नही है।
हमारे द्वारा पूछा गया क्या nh व pwd से कार्य की परमिशन ली गई तो उनका कहना था कि,
फोन पर परमिशन ली गई।
तो क्या अब परमिशन फोन पर ही मिल रही है?
और वही दुधारखाल रोड के लिए कहा जाता है विभाग से परमिशन नही मिल रही । आखिर इसे भी फोन की परमिशन से क्यों नही किया जा रहा है ।
क्या केवल अध्यक्ष महोदय के घर के आगे ही नगर के अंदर है , जब इनके घर के आगे लिये परमिशन मिल रही है और बाकी के लिए क्यो नही मिल रही ।
भाजपा युवा नेता जगदम्बा डंगवाल ने कहा कि
जल्द यदि इसकी जांच न होगी तो हम आंदोलन करेंगे।