विकास नगर विधानसभा के बाड़वाला में खड़े लगभग 2000 पेड़ो को काटकर स्वाहा कर दिया गया ।आखिर किसकी सह पर हरे भरे पेड़ो को यूँ काटा जा रहा हैं ।
एक और सरकार वन एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए करोड़ों का बजट खर्च करने के दावे कर रही है एवं जनता को जागरुक करने की बात करती हैं तो विकास नगर में हरे पेड़ों की कटाई के मुद्दे पर शासन और संबंधित अधिकारी मौन क्यों हैं ।
क्या हैं मामला :
विकास नगर विधानसभा के बाड़वाला में 70 बीघा विवादित जमीन पर खड़े हरे भरे पेड़ो को कटवाया जा रहा हैं ।जमीन की असली मालिक अर्चना भार्गव हैं जो अमेरिका में रहती हैं ।
पेड़ो की कटाई में मुख्य आरोपी संदीप कौशिक हैं जो खुद को कांग्रेस के पूर्व मंत्री नवप्रभात का रिश्तेदार बताता हैं ।
सूत्रों के अनुसार ,कांग्रेस के पूर्व मंत्री नवप्रभात की सह पर ही संदीप कौशिक पेड़ो के कटान कर रहा हैं ।
इससे पूर्व एक बार पेड़ो के कटान को लेकर संदीप जेल जा चुका हैं लेकिन अदालत से उसे जमानत मिल गयी ।
एक बार पेड़ो के कटान को लेकर संदीप जुर्माना भी भर चुका हैं ।
इतना कुछ होने पर भी पेड़ो का कटान जारी हैं,तो सवाल ये उठता हैं कि ,आखिर संदीप कौशिक को किस मंत्री या किस अधिकारी की सह मिल रही हैं? या यूँ कहे की भूमाफियो को शासन और प्रशासन का कोई डर ही नहीं हैं ।
पर्वतजन ने संबंधित रेंजर सिद्द्की से बात कि तो उन्होंने बोला कि,
यह उनकी निजी जमीन हैं हम कुछ नहीं कर सकते ।फिर भी हमने एक बार संदीप का ढाई लाख का जुर्म काटा और 2 बार कोर्ट में भी पेश किया लेकिन उसे वहां से जमानत मिल जाती हैं और लोग हम पर हॅसते हैं ।
जब उनसे पूछा कि,यह काम वो किसकी सह पर कर रहा हैं तो वो किसी का भी नाम लेने से बचते नजर आये ।
अब जरा सोचिये आप कि एक भूमाफियां जो अवैध पेड़ो का कटान करता हैं उसके लिए अधिकारी भी ये बोल रहें हैं कि हम कुछ नहीं कर सकते ।इससे भूमाफियाओं के हौसले और भी बुलंद होंगे ।
अब देखना तो ये होगा क्या शासन पेड़ो के कटान को रुकवाकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करता हैं या बस मौन बैठा हरे भरे पेड़ो को कटता देखता हैं ।