Ad
Ad

सराहनीय पहल : अस्पताल को बनाया बच्चा फ्रेंडली

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-

उत्तराखंड में नैनीताल के अस्पताल को बच्चा फ्रेंडली बनाया गया है । यहां वार्ड में बीमार बच्चों को दर्द भूलकर खेल करने के लिए झूले भी लगाए गए हैं ।

नैनीताल के संयुक्त मैजिस्ट्रेट(एस.डी.एम.)प्रतीक जैन की पहल के बाद मल्लीताल स्थित बी.डी.पाण्डे चिकित्सालय में बने बच्चों के वार्ड में बच्चों को आकर्षित करने के लिए उनकी इच्छानुसार बनाया गया है । बच्चों को आकर्षित करने के साथ उनके वातावरण में ढालने के मकसद से बनाए गए इन कमरों के परदों, बैड शीट, दीवारों में कार्टून और टैडी बैयर की तसवीरों के साथ प्रदर्शित किया गया है।

इससे वहां इलाज के लिए आने वाले बच्चों को दर्द भुलाकर अपने घर जैसा वातावरण मिलेगा । इस वार्ड में बच्चों के खेलने के लिए एक मिनी प्ले स्टेशन की सुविधा भी बनायी जा रही है, जहां बच्चों को मन बहलाने के लिए कुछ खिलौने की उपलब्ध हो सकेंगे।

 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts