स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के ओखलकांडा में 10 सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी आमरण अनशन पर बैठ गए हैं ।
तीन दिनों के क्रमिक अनशन के पूरा होने के बाद आज विधायक ने कहा कि उनकी प्रमुख मांग 2016 में पास हुई खन्स्यु तहसील को स्थापित करना है ।
पूर्व विधायक ने ये भी चेतावनी दी है कि अगर सरकार नहीं मानी तो गांव के कई लोग उनके साथ आत्मदाह करने को तैयार हैं ।
नैनीताल जिले के ओखलकांडा में अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीण लोग तीन दिनों से क्रमिक अनशन पर बैठे थे । सरकार की तरफ से कोई तवज्जो नहीं मिलने के बाद, आज क्षेत्रवासी पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी के साथ आमरण अनशन पर बैठ गए हैं ।
पूर्व विधायक ने बताया कि उन्होंने ये कदम सकरार से मांगों को पूरा करवाने के लिए उठाया है। उनके इस कदम में ओखलकांडा टैक्सी यूनियन ने भी समर्थन दिया है ।
आंदोलनकारियों ने कहा कि हम जनता के साथ हैं, अगर उनकी मांगों को सरकार और प्रशासन ने पूरा नहीं किया तो टैक्सी यूनियन ओखलकांडा भी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। आज क्रमिक अनशन को 136 लोगों ने समर्थन दिया ।
आंदोलनकारियों ने हवन पूजन कर विधानसभा सत्र में मौजूद सरकार की बुद्धि शुद्धि की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि इसी सत्र में ग्रामीणों की समस्या का निदान हो जाए ।