ब्रेकिंग न्यूज़(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड उच्च न्यायालय के आठवें न्यायाधीश के रूप में संजय कुमार मिश्रा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कर ली है ।
मुख्य न्यायाधीश आर.एस.चौहान के कोर्ट हॉल में ओडिसा उच्च न्यायालय से ट्रांसफर होकर आए न्यायाधीश को उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की शपथ दिलाई ।
इस मौके पर न्यायाधीश शरद शर्मा, आर.सी.खुल्बे, रविन्द्र मैठाणी मौजूद रहे । न्यायमूर्ति के आने के बाद अब न्यायाधीशों की संख्या कुल आठ हो गई है ।
न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा अब मुख्य न्यायाधीश के बाद दूसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश होंगे ।संजय कुमार मिश्रा की नियुक्ति 1999 में जयपुर में अपर जिला जज के रूप में हुई थी ।
सात अक्टूबर 2009 को वे उड़ीसा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्त हुए । उन्होंने दिल्ली विश्व विद्यालय से 1987 में एल.एल.बी. की ।