कैबिनेट मंत्री हरक सिंह ने हरीश रावत के 2 सीटों पर चुनाव हारने का दर्द को कुरेदने की भरपूर कोशिश की हैं ।
2022 विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और ऐसे में सियासी गलियारों में जुबानी जंग बढ़ती ही जा रही हैं ।अब
हरक ने एक बार फिर से हरीश रावत पर निशाना साधा है ।
यशपाल आर्य के भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने से जुबानी जंग और भी ज्यादा बढ़ गयी हैं। हरीश रावत ने बागियों को महापापी कहकर कांग्रेस में आने से पहले सभी को माफी मांगने की सलाह दी है।जिस पर बागियों का नेतृत्व कर रहे हरक सिंह रावत ने आक्रामकता दिखाते हुए हरीश रावत के 2 सीटों पर चुनाव हारने के दर्द को कुरेद दिया ।
हरक सिंह रावत ने कहा कि यदि वह 2 विधानसभा सीटों से हारते तो कभी चुनाव नहीं लड़ते, लेकिन यह हरीश रावत की हिम्मत है, जो वह अभी राजनीति में जुटे हुए हैं।
अब तो लग रहा हैं कि उत्तराखंड के नेता धरातल पर छाए रहने की जगह सोशल मीडिया और न्यूज़ में ज्यादा छाए हुए प्रतीत हो रहे हैं ।