बैक डेट में अध्यापकों के समायोजन और अशासकीय विद्यालयों में नियुक्ति पत्र तैयार करने के मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
दरअसल, रविवार को रोशनाबाद स्थित मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय को खोलकर नियुक्ति और अध्यापकों के समायोजन आदि कार्य किए जा रहे थे। किसी ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय से कर दी।
आचार संहिता के बाद भी छुट्टी के दिन रविवार को दफ्तर खोल कर बैक डेट में अध्यापकों के समायोजन और अशासकीय विद्यालयों में नियुक्ति पत्र तैयार करने के मामले में हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने शासन को निलंबित करने की संस्तुति की थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन ने मुख्य शिक्षा अधिकारी विद्याशंकर चतुर्वेदी को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं। रविवार को एडीएम और सीडीओ ने छापा मारकर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बैक डेट में शिक्षकों के समायोजन और नियुक्ति पत्र संबंधी पत्रावलियां तैयार करने का मामला पकड़ा।
डीएम ने शिक्षा सचिव और निदेशक से मुख्य शिक्षा अधिकारी व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को निलंबित करने की सिफारिश की थी। दोनों ही अधिकारियों को अब निलंबित कर दिया है। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार से आचार संहिता लग चुकी है। ऐसे में विभागीय स्तर पर कोई भी ट्रांसफर, समायोजन, नियुक्ति संबंधी कार्य नहीं हो सकता है।