विधानसभा चुनाव के लिए पुलिस की तैयारियों का पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा

स्थान / थराली

रिपोर्ट / गिरीश चंदोला

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस की और से की जा रही तैयारियों का जायजा पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने ग्वालदम पहुंचकर लिया ।

पुलिस अधीक्षक ने यहां जिला बॉर्डर पर बनाये गए बैरियर का निरीक्षण किया और चेक पोस्ट पर हर आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग के निर्देश पुलिस को दिए।

वहीं पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बैरियर्स के निरीक्षण के बाद ग्वालदम पुलिस चौकी समेत थराली थाने का भी औचक निरीक्षण किया।

पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्प्पन कराने के लिए जनपद में बॉर्डर पर 5 चेक पोस्ट /बैरियर्स बनाये गए हैं और सभी बैरियर्स पर सीसीटीवी की मदद निगरानी रखी जा रही है।

साथ ही उन्होंने बताया कि हर आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग के भी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts