पुलिस और एस.ओ.जी टीम ने पकड़ी नशीली हैरोइन और स्मैक। तस्कर गिरफ्तार

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-

उत्तराखंड के हल्द्वानी में पुलिस और एस.ओ.जी टीम ने नशीली हैरोइन और समैक पकड़कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है । पुलिस अब तस्कर का आपराधिक इतिहास जांचने में जुट गई है ।

       नैनीताल जिले के एस.एस.पी.पंकज भट्ट ने हल्द्वानी के बहुउद्देशीय भवन में मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने नशीले पदार्थ की एक बड़ी खेप यू.पी.निवासी एक तस्कर से बरामद की है । उन्होंने बताया कि मेरठ के थाना फलावदा निवासी सोमदत्त से कुल 541 ग्राम हैरोइन पकड़ी है जिसकी कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में लगभग 57 लाख रुपये है । इसके अलावा सोमदत्त से कुल 26 ग्राम समैक भी बरामद हुई जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई गई है । 

आरोपी के खिलाफ धारा 8/21 एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।

घटना के अनुसार मुखानी पुलिस और एस.ओ.जी.टीम ने मुखबिर की सूचना पर कालाढूंगी रोड में पड़ने वाले ब्लॉक तिराहे से भगवानपुर रोड को जाने वाले मार्ग में चेकिंग के दौरान 53 वर्षीय सोमदत्त को पकड़ा । 

सोमदत्त की तलाशी ली गई तो उसके पास से 541 ग्राम हैरोइन, जिसकी कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में लगभग 57 लाख रुपये है और 26 ग्राम समैक जिज़की कीमत लगभग 4 लाख रुपये है, बरामद की गई ।  

Read Next Article Scroll Down

Related Posts