कल पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल पर एसडीएम ने गंभीर आरोप लगाए थे आज इस मामले में दुर्गेश्वर लाल खुलकर सामने आए और उन्होंने कहा जिनके धंधे बंद हो गए, जिनकी दुकानें बंद हो गई, जिनका करप्शन बंद हो गया, वह तो एफआईआर दर्ज कराएंगे ही।
पुरोला के एसडीएम अपनी तानाशाही कर हैं। आज वह एक विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कह रहे हैं तो फिर जनता के क्या हाल होंगे, आप समझ सकते हैं। वे जनता के बारे में क्या सोचते होंगे।
विधायक ने कहा कि एसडीएम का पिछला ट्रेक रिकॉर्ड आप देखेंगे तो वे पहले भी जहां रहे, वहां भी विवादित रहे।
जनता के साथ इन्होंने हमेशा दुर्व्यवहार किया। इनकी पहले एक शिकायत आई है। उस शिकायत में उन्होंने अपने पद और अधिकारों का दुरुपयोग किया है।
उन्होंने उसकी जांच न करवा कर अपने कुछ तथाकथित लोगों के साथ मिलकर सांठगांठ करते हुए उस जांच को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया।
विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि कल मैं अपने क्षेत्र के भ्रमण कार्यक्रम पर था। वर्किंग डे में एक एसडीएम सरकारी गाड़ी, सरकारी ड्राइवर, सरकारी तेल, सरकार के धन का दुरुपयोग करते हुए मुझे विकासनगर के जुडू में मिले।
इस पर मैंने जिलाधिकारी उत्तरकाशी से पूछा कि आपने कहीं एसडीएम पुरोला को सरकारी काम से भेजा हुआ है या वह छुट्टी लेकर गए हैं? उन्होंने इस पर साफ कहा कि उनके संज्ञान में इस तरह की कोई बात नहीं है व छुट्टी लेकर नहीं गए हैं।
विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह हमेशा वर्किंग डे के दिन शनिवार को सरकारी गाड़ी लेकर अपने घर विकासनगर जाते हैं। इस तरह वे सरकारी धन का दुरुपयोग करते हैं। उनके पास जब इस बात के कोई साक्ष्य नहीं थे तो उन्होंने एक विधायक पर मुकदमा दर्ज करने की शिकायत कर डाली। उन्हें स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से ही यह बात पता चली। इसकी जांच होनी चाहिए।
देखें वीडियो: