स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के चंपावत में महिला पुलिस एस.आई.की ट्रक के नीचे दबकर दर्दनाक मौत का वीडियो सामने आने से पूरे क्षेत्र समेत पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई ।
महिला एस.आई.विजय लक्ष्मी सड़क में एक वाहन चालक से बात कर रही थी जब ट्रक उन्हें रौंदता चला गया ।
देखें वीडियो:
चंपावत जिले चपावत जिले के बनबसा थाने में तैनात महिला दरोगा विजय लक्ष्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई है ।
बुधवार शाम सी.सी.टी.वी.कैमरे से मिले फुटेज के आधार पर साफ देखा जा सकता है किस से बनबसा थाने में तैनात महिला दरोगा विजय लक्ष्मी को मणियांत्रित ट्रक रगड़ता चला गया ।
विजय लक्ष्मी की मौत का लाइव वीडियो समाने आने के बाद उनकी मौत की तस्वीर साफ हो गई है । सितारगंज से टनकपुर और नैपाल को जाने वाले मार्ग में पड़ने वाले बनबसा थाने के समीप पुलिस ड्यूटी कर लौट रही विजय लक्ष्मी एक वाहन चालक से बीच सड़क में बात कर रही थी ।
हाथ में एक थैला लिए विजय लक्ष्मी के पीछे से एक अनियंत्रित ट्रक उसे कुचलता चला गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
अंतिम क्षणों में विजय लक्ष्मी ने बचने की कोशिश की लेकिन ट्रक की तेज रफ्तार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया ।
मार्ग में अनियमित रूप से खड़े अनेकों वाहन भी देखे जा सकते है जिन्हें हादसे का एक कारण मानने से इनकार नहीं किया जा सकता । विजय लक्ष्मी की मौत उत्तराखंड पुलिस के लिए एक दुःखद खबर लेकर आई है ।