प्रचंड बहुमत के बावजूद सरकारी फाइलों में सिमट कर रह गया ग्राम सभा मटई का विकास।

ग्रामसभा मटई और संपूर्ण क्षेत्र में यहां के सम्मानित जनप्रतिनिधि द्वारा या सरकार के द्वारा कोई भी सुध नहीं ली जा रही है।

 आपको बता दें कि इस वार्ड से वर्तमान विधायक को रिकॉर्डतम मत मिले। बात स्वास्थ्य सुविधाओं की करें या शिक्षा की दोनों ही क्षेत्र में स्थितियां लचर बनी हुई है।

 आपको बता दें पांच 6 ग्राम पंचायतों में भी एक भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही है जिससे कि फर्स्ट एड के लिए सभी लोगों जिला मुख्यालय जाना पड़ता है।

क्षेत्र में एक राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज बैरास कुंड है जिसमें कि विगत 2 वर्षों से प्रधानाचार्य का पद बिल्कुल रिक्त पड़ा हुआ है।

 कई बार शासन प्रशासन को इस बारे में सूचित किया गया लेकिन सरकार के द्वारा इस विषय में कोई भी संज्ञान में नहीं लिया गया है और लगातार क्षेत्र की अनदेखी हो रही है।

 आदर्श इंटर कॉलेज स्कूल में पूर्व वर्ष में माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा गणित विषय की घोषणा की गई थी लेकिन 1 वर्ष पूर्ण होने को आ रहा है लेकिन आज तक भी उस पर शासनादेश और जियो नहीं हो पाया है।

 महोदय क्षेत्र में नेटवर्क की व्यवस्था भी बहुत ही लचर बनी हुई है कई बार विधायक सांसद और अन्य लोगों को इस संबंध में पत्र दिए गए हैं लेकिन आज तक भी किसी प्रकार से क्षेत्र में नेटवर्क टावर नहीं लगा पाए आज तक भी क्षेत्र में नेटवर्क की की सबसे बड़ी समस्या बनी हुई।

क्षेत्र से प्राप्त विधानसभा चुनाव में मिली जीत के रिकॉर्ड बताते हैं कि यह क्षेत्र लंबे समय से सत्ताधारी दल का गढ़ है और लगातार जनता पूर्ण विश्वास के साथ सत्ताधारी दल के दावेदारों को आंख बंद कर कर वोट दे रहे इसके विपरीत जनता /सत्ताधारी सरकार/ जनप्रतिनिधि के इस सौतेले व्यवहार से नाराज है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts