नागा स्पोर्ट्स मीट में दिखा खिलाड़ियों का दमखम
देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय नागा स्पोर्ट्स मीट का शुभारम्भ हुआ, जिसमें नागालैंड के छात्र बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
मांडूवाला स्थित देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में नार्थ-ईस्ट छात्रों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारम्भ गुरुवार को किया गया।
“खेल के माध्यम से एकता” थीम पर आधारित ये खेल प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी, जिसमें नागालैंड के छात्रों की विभिन्न टीमें हिस्सा ले रही हैं।
त्रिदिवसीय नागा स्पोर्ट्स मीट के दौरान बॉडी शो, फुटबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, नागा रेसलिंग, नागा रेस, रिले रेस, मैराथन सहित कुल 20 खेल गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।
वहीं, गुरूवार को उद्घाटन अवसर पर बास्केटबाल, फुटबॉल और नागा रेसलिंग का आयोजन किया गया, जिसमें नागालैंड के छात्रों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। तेज़ धूप में भी खिलाड़ियों का जोश बरक़रार रहा।
नागा स्पोर्ट्स मीट का आयोजन नागा स्टूडेंट्स यूनियन और ईस्टर्न नागा स्टूडेंट्स यूनियन, देहरादून की ओर से किया जा रहा है, जिसे देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी प्रायोजित कर रहा है।
नागा स्पोर्ट्स मीट के उद्घाटन मौके पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संजय बंसल ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनायें दीं और उनके बेहतर भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संजय बंसल और उपकुलाधिपति श्री अमन बंसल की देखरेख में किया जा रहा है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ. प्रीति कोठियाल, उपकुलपति डॉ. आरके त्रिपाठी, वरिष्ठ सलाहकार डॉ. एके जायसवाल, इवेंट कार्डिनेटर गणेश सोनार, तौफीक़ उमर, सुन्ग्जेमनारो मोआ, तोविका ज़िमोमी, मोन्ग्त्सोआ, लुमचुन्गली मेरेंकोक्बा, नोक्ज़ाई कोन्याक आदि उपस्थित थे।