जनपद चमोली के जोशीमठ क्षेत्र में कुछ दिनों पहले ग्रामीण महिलाओं द्वारा चार आपत्ति लाने को लेकर भारी विवाद हो गया था।
इस मामले को लेकर लोगों में सोशल मीडिया से लेकर धरातल तक काफी आक्रोश देखने को मिला।
मामला सामने आने के बाद से ही लगातार इस मामले में एक्शन लेने की मांग उठती रही है। साथ ही घसियारी महिलाओं से अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मीयों और सीआईएसफ के सुरक्षाकर्मियों द्वारा महिलाओं से माफी मांगने की मांग उठती रही हैं।
अब मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पूरे प्रकरण की जांच कमिश्नर गढ़वाल को सौंप दी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी देते हुए लिखा कि “जनपद चमोली के जोशीमठ क्षेत्र में ग्रामीण महिलाओं द्वारा वन से चारापत्ती लाने को लेकर हुए विवाद से संबंधित घटना का संज्ञान लेते हुए कमिश्नर गढ़वाल को त्वरित रूप से जांच के आदेश दे दिए हैं।