देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया| इस मौके पर छात्रों ने देशभक्ति कविताओं से सबका मन मोह लिया|
झंडारोहण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रिटायर्ड मेजर जनरल लाल जी डी. सिंह ने कहा कि देश की प्रगति छात्रों की उन्नति पर निर्भर करती है और छात्र कर्तव्य पथ पर तभी अग्रसर होते हैं जब दिल में कुछ कर गुज़रने का जज्बा और जीवन में अनुशासन हो| और ये सीख एक शिक्षक ही देता है| इसलिए सभी शिक्षकों की ज़िम्मेदारी बढ़ जाती है, जिसे उन्हें बखूबी निभाना चाहिए|देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री संजय बंसल ने कहा कि हम सबको अपनी ज़िम्मेदारी समझनी होगी, चाहे वो देश के प्रति हो या फिर छात्रों के प्रति क्योंकि एक बेहतर छात्र ही देश को अपने मज़बूत कन्धों पर लेकर आगे बढ़ता है| इसलिए एक ज़िम्मेदार शिक्षक और ज़िम्मेदार छात्र बनने के लिए हमें अपने जीवन में अनुशासन को अपनाना पड़ेगा| तब जाकर आज़ादी का अमृत महोत्सव भविष्य में अपनी स्वर्णिम आभा फैलाएगा| यूनिवर्सिटी के उपकुलाधिपति श्री अमन बंसल ने कहा कि देश के विकास के लिए हमें मन से विकसित होना होगा और शिक्षा ही सबसे अचूक हथियार है मन को विकसित कर लक्ष्य प्राप्ति के लिए| इसलिए हमें शिक्षा के स्तर को और भी बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास करते रहना होगा|आज़ादी का अमृत महोत्सव तभी सफल होगा जब हम मिलकर देश हित के लिए कार्य करेंगे|झंडारोहण कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने देशभक्ति कविताओं प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया| इस अवसर पर उपकुलपति डॉ. आरके त्रिपाठी, विश्वविद्यालय के मुख्य सलाहकार डॉ. एके जायसवाल सहित अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित थे|