रिश्ते तार-तार : कलयुगी पिता ने बेटी के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

अनुज नेगी 

पौड़ी।अपनों से भी आधी आबादी सुरक्षित नहीं है। जिसकी उंगली पकड़ कर चलना सीखा उसी ने उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया। नाबालिग की तहरीर के आधार पर प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मामला जनपद पौड़ी के तहसील सतपुली के अंतर्गत एक गाँव में 15 वर्षीय बालिका के साथ उसके ही पिता द्वारा अपनी पुत्री के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है।राजस्व विभाग द्वारा दुष्कर्मी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

मामला तब पकड़ में आया जब दुष्कर्म पीड़ित बालिका की तबीयत खराब होने पर उसके पिता द्वारा उसे हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल चमोली लाया गया,जँहा बालिका द्वारा अस्पताल के डाक्टरों को आपबीती सुनाई गयी!जिसका संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया,जिसके बाद मौके पर राजस्व विभाग की टीम पहुंची और राजस्व उप निरीक्षक अमित नेगी द्वारा मौके पर बालिका के पिता  को गिरफ्तार कर लिया।

उप जिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार ने बताया कि बालिका के बयानों के आधार पर मामले का संज्ञान लेते हुए धारा-376 तथा पोस्को एक्ट में मामला दर्ज कर दिया गया और आरोपी को जेल भेज दिया गया है,साथ ही मामले को रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित किए जाने हेतु जिलाधिकारी पौड़ी को भेजा गया है l

Read Next Article Scroll Down

Related Posts