अंकिता हत्याकांड में एक बार फिर से पुलिस के ऊपर सवाल खड़े हो गए हैं सवाल खड़े होना लाजिमी भी है क्योंकि अंकिता के परिजनों ने इस बात का दावा किया है कि पुलिस ने अंकिता के पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट उन्हें नहीं दिखाई गई है।
उत्तराखंड पुलिस ने कहा था कि पुलिस द्वारा अंकिता के परिजनों को एम्स द्वारा की गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिखा दी है, लेकिन अंकिता के परिजनों ने इस बात से इनकार किया है, उन्होंने कहा कि उन्हें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं दिखाई गई है।
अंकिता भंडारी के परिजनों का कहना है कि हम अब भी अपनी बेटी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखना चाहते हैं।
अंकिता भंडारी के परिजनों के इस बयान के बाद से उत्तराखंड पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।