सियासत : ममता राकेश के पुत्र और पुत्री के बाद किस-किस को भाजपा के निमंत्रण का इंतजार

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।आपको बता दें कि, हरिद्वार पंचायत चुनाव में भी भाजपा ने अपनी फतह बरकरार रखी। 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा ने 14 सीट जीतने के साथ मिशन लोटस के तहत बड़ी संख्या में निर्दलीयों को भी भाजपा ज्वाइन करवाई और अब भाजपा के पक्ष में सारे समीकरण है।

सभी सियासी समीकरणों के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका तब लगा जब ममता राकेश के पुत्र और पुत्री के द्वारा भी भाजपा ज्वाइन करने की खबर सामने आई।

ममता राकेश के पुत्र और पुत्री के द्वारा भी भाजपा ज्वाइन करके कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कहीं ना कहीं कांग्रेस में फिर भीतरघात की खबरें जोरों पर है।

विधायक ममता राकेश की बेटी आयुषी राकेश ने हाल ही में हुए क्षेत्रीय पंचायत का चुनाव जीता, जबकि ममता राकेश के बेटे अभिषेक राकेश चुनाव हार गए थे। जिसके बाद दोनों भाई-बहन भाजपा में शामिल हो गए।

बताया जा रहा है कि अन्य दलों से जीते हुए निर्दलीय, बसपा, कॉन्ग्रेस ,प्रत्याशी भी भाजपा में अपना भविष्य तलाश रहे हैं और कहीं ना कहीं भाजपा के निमंत्रण का इंतजार कर रहे हैं।

सियासी सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर हरिद्वार सीट को मजबूत करने के लिए भाजपा ने मिशन लोटस के तहत बसपा के नेता रविंद्र पनियाला को भाजपा ज्वाइन करवाई  जिसका प्रत्यक्ष लाभ हरिद्वार में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा को मिला।

हरिद्वार में भाजपा के इस विजय रथ में सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अहम भूमिका रही।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts