बड़ी खबर : भू माफिया सुधीर कुमार विंडलास पर कसेगा शिकंजा। सीबीआई जांच की तैयारी

बिल्डर और भूमाफिया सुधीर कुमार विंडलास और कुछ के मैनेजर प्रशांत के खिलाफ सीबीआई जांच की तैयारी चल रही है, अब शासन भू माफियाओं पर शिकंजा कसने की तैयारी में है।

उत्तराखंड शासन ने बिल्डर व भू माफिया सुधीर कुमार विंडलास व मैनेजर प्रशांत के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश की है।

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केन्द्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय को शासन की सीबीआई जांच सम्बन्धी संस्तुति से अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया है।

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के केंद्र को भेजे संस्तुति पत्र में कहा है कि माफिया सुधीर कुमार विण्डलास व उसके मैनेजर प्रशान्त आदि द्वारा फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार करके ग्राम जौहड़ी गांव में भूमि पर कब्जा करने के सम्बन्ध में जनपद देहरादून के थाना राजपुर में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

यही नहीं बिल्डर सुधीर विंडलास के दून में रियल स्टेट के कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने भी विंडलास के प्रकरण में तीखी टिप्पणी की है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts