उत्तराखंड लोक सेवा आयोग 14 अक्तूबर यानी आज पटवारी और लेखपाल भर्ती का विज्ञापन जारी करने जा रहा है।
प्रदेश में पटवारी और लेखपाल के 554 पदों पर भर्ती का विज्ञापन आज जारी होगा। इन पदों पर भर्ती के लिए आठ जनवरी को परीक्षा होनी है। भर्ती में पदों के आरक्षण की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है।
पटवारी और लेखपाल के बाद राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से 21 अक्तूबर को विज्ञप्ति जारी की जाएगी। इससे 894 पदों पर भर्ती की जाएगी। वन आरक्षी भर्ती की परीक्षा 22 जनवरी को प्रस्तावित है।