बैरागढ़ मोटर पुल से कुमार्था तक तीन किलो मीटर सड़क की स्वीकृति हुई, लेकिन स्थानीय विधायक के गलत नीतियों के चलते सड़क को स्वीकृत जगह से ना बनाकर कहीं और से बनाने के लिए योजना बनाई जा रही है।
दरअसल,लोक निर्माण विभाग दुगड्डा के अन्तर्गत बैरागढ़ मोटर पुल से कुमार्था तक तीन किलो मीटर सड़क की स्वीकृति दिनांक 21.12. 2021 को हो चुकी है,जिसका शिलान्यारा तत्कालीन विधायक एवं वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूड़ी भूषण द्वारा दि० 01.01.2022 को विधिवत् रूप से किया जा चुका है। साथ ही उक्त मोटर मार्ग का अनुबन्ध दि० 11.03.2022 को हो चुका है, लेकिन विभाग द्वारा आज तक मोटर मार्ग का कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है तथा सड़क को शिलान्यास स्थल व वित्तीय स्वीकृति से हटकर कार्य करने की योजना बनाई जा रही है,जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि अतिशीघ्र कार्य प्रारम्भ नहीं किया जाता है तो जनता बड़े जन आन्दोलन के लिए बाध्य होगी। साथ ही ग्रामीणों का स्थानीय विधायक रेनू बिष्ट के प्रति भी काफी आक्रोश है और उनका कहना है कि विधायक की गलत नीतियों के चलते ही इस तरीके से यहां पर काम हो रहे हैं।
ग्राम प्रधान सिंदूरी मीना बेलवाल का कहना है यदि सड़क का निर्माण जल्द बैरागढ़ से शुरू नहीं किया तो ग्रामीणों को लेकर जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी,विभागाध्यक्ष पीडब्ल्यूडी सभी को ज्ञापन दिया है लेकिन अभी तक भी इस पर किसी तरह की कार्यवाही नहीं हुई नई सड़क बना आरंभ हुआ है। नीचे आप सभी जगह दिए ज्ञापन की प्रतिलिपि देख सकते हैं।
सड़क की वीडियो:
यूकेडी नेता शांति प्रसाद क्या बोले सुनिए: