रिपोर्टर- मनोज टंगडियाँ
जनपद बागेश्वर कि 19 वी, जिलाधिकारी के रुप में अनुराधा पाल ने बागेश्वर जिले का कार्य भार संभाल लिया है, उतराखंड कैडर से 2012 में 62 वी रैक हासिल कर आईएस बनी अनुराधा पाल,कि बागेश्वर में जिलाधिकारी के रूप में प्रथम ज्वाईनिग है, इससे पहले आईएस अनुराधा पाल टिहरी जनपद के परगना कीर्तीनगर कि एसडीएम, तथा, सीडीओ पिथौरागढ के रुप में अपनी प्रशाशनिक सेवायें दे चुकी है, बागेश्वर जिले का कार्य भार ग्रहण करने के बाद आईएस अनुराधा पाल ने तहसील सभागार बागेश्वर में प्रेस वार्ता कि गई।
बागेश्वर जिले कि जिम्मेदारी ग्रहण करने के बाद आईएस अनुराधा पाल का कहना है, कि बागेश्वर कि जनता कि समस्याओ के समाधान कि दिशा में कार्य करुंगी, बागेश्वर कि प्रमुख ज्वलंत समस्याएं, अतिक्रमण, अवैध खनन, और लाॅ इन आर्डर को व्यवस्थित करना हैं, इन समस्याओं का प्राथमिकता से हल निकाला जायेगा, साथ ही हर सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों कि सभी समस्याओं के समाधान कि दिशा में कार्य किया जायेगा।