रिपोर्ट/ कमल जगाती
उत्तराखंड के भवाली में ओवर टेक कर रही आल्टो कार ट्रक से जा भिड़ी। घायलों को भीमताल सी.एच.सी.सेंटर और फिर हल्द्वानी हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। घटना का सी.सी.टी.वी.फुटेज जोरों से वायरल हो रहा हैlहैl
देखें वीडियो:
नैनीताल जिले में भवाली थाने के अंतर्गत आने वाले फरसौली में सवेरे लगभग सात बजे एक दुर्घटना हो गई। एक आल्टो कार भवाली से हल्द्वानी मार्ग में फ्रुटेज जूस शॉप के समीप ओवर टेक कर रही थी। आल्टो टैक्सी एक अन्य कार से जैसे ही ओवर टेक करने लगी तो सामने से आ रहे स्वराज माज़दा ट्रक से जा भिड़ी।
सी.सी.टी.वी.फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कार जैसे ही हल्के मोड़ वाले संकरे मार्ग में भीमताल. से अल्मोड़ा को जाते समय एक अन्य कार को ओवर टेक कर रही थी, तभी वो अल्मोड़ा से आ रहे एक ट्रक से जा भिड़ी।
कार में सवार चालक समेत सभी पांच लोग घायल हो गए जिन्हें भीमताल के सी.एच.सी.सेंटर भेजा गया। बताया जा रहा है कि घायलों की हालत को देखते हुए उन्हें हल्द्वानी हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। कोतवाल भवाली ने बताया कि किसी भी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है। अगर शिकायत आती है तो उसपर विधिवत कार्यवाही की जाएगी।