पौड़ी के एक युवक की रुड़की के भगवानपुर में हत्या कर दी गई, हत्या करने के बाद हत्यारे 2 दिन तक लाश के साथ ही रहे, जब उस से बदबू आने लगी और उसे ठिकाने लगाने में नाकाम रहे तो फरार हो गएl
पौड़ी का रहने वाला नितिन रुड़की के भगवानपुर में दवा कंपनी में काम करता थाl नितिन तीन से चार माह पूर्व भी यहां काम करने के लिए आया थाl
जिस मकान में नितिन की हत्या हुई वह मकान 3 मंजिला है सबसे ऊपर की मंजिल पर यह हत्या हुई हैl सितंबर 2022 में ही उन्होंने मकान किराए पर लिया था।
नीचे की मंजिलों पर रहने वाले किरायेदारों ने बताया कि 5 दिन पहले ऊपरी मंजिल पर रहने वाले युवक बाजार से अनाज की टंकी लेकर आए थेlp उन्होंने यह भी कहा कि वह लोग किसी से ज्यादा बातचीत भी नहीं करते थेl वो मकान मालिक को किराया ऑनलाइन ही देते थे।
पुलिस की जांच पड़ताल में जो बातें सामने आई है वह यह है कि नितिन जिस कंपनी में काम करता था,वहां 28 नवंबर से उसके नाम से कोई भी एंट्री नहीं हुई है l जिससे यह माना जा रहा है कि नितिन की हत्या 27 नवंबर को ही कर दी गई थीl
साथ ही लोगों ने यह भी बताया कि 30 नवंबर को नितिन के साथ रहने वाले युवक कमरे का ताला लगा कर गायब हो गए, नितिन के हत्यारोपियों के साथ एक महिला के भी रहने की जानकारी मिली है। ये फरार युवकों की मां बताई जा रही है।
हालांकि पुलिस का मानना है कि यह हत्या किसी बड़े लेन-देन से जुड़ी हो सकती है लेकिन चौंकाने वाली बात यह भी सामने आई है कि नितिन का अपनी पत्नी से मनमुटाव चल रहा था l पुलिस ने इस मामले पर भी गहनता से जांच करने की बात कही है, वहीं मृतक नितिन के परिजनों को मामले की सूचना पहुंचा दी गई हैl
पुलिस ने मकान मालिक की तहरीर पर चार अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। किराएदार का सत्यापन न करने पर मकान मालिक पर पुलिस एक्ट में कार्रवाई कर 10 हजार का जुर्माना लगाया गया है।