इंद्रजीत असवाल
देवप्रयाग
जनपद पौड़ी व टिहरी (देवप्रयाग) को जोड़ने वाले झूला पुल को आनन फानन पीडब्ल्यूडी पौड़ी ने विगत माह में बन्द कर दिया , पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने कहा कि पुल कभी भी डैमेज हो सकता है l
इसी कारण देवप्रयाग व पौड़ी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों व स्कूली बच्चों ने आज पुल पर आकर अपना आक्रोश जताया व जिला प्रशासन पौड़ी के खिलाफ नारेबाजी की l
ग्रामीणों का कहना है कि पुल बन्द होने के कारण उनको देवप्रयाग मार्केट पहुचने के लिए 6 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा हैl दोनों तरफ कम से 400 से अधिक बच्चे स्कूल जाते हैं lजिनके लिए कोई सुचारू व्यवस्था नही है, जनपद पौड़ी वाले क्षेत्र में मेडिकल की कोई सुविधा नहीं है जिसके कारण बच्चे बुजुर्गों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l
नगर कांग्रेस अध्यक्ष तिर्वेंद्र सिंह रावत का कहना है कि पुल कही से भी खराब नहीं है बिना देखे ही प्रशासन द्वारा पुल को बन्द कर दिया गया है जिसके कारण दोनों जनपद के लोगो को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है यदि जल्दी पुल नही खोला गया तो यहाँ बड़ा आंदोलन होगा l
ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन को लगता है कि पुल ज्यादा वजन नही झेल सकता तो पुल पर 4 या पांच व्यक्ति ही एक बार में चले ये व्यवस्था बनाये l
इस मौके पर 400 स्कूली बच्चे व 100 से ऊपर ग्रामीण मौजूद थेl