स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में एक गुलदार के कुत्ते का शिकार करने का सी.सी.टी.वी.फुटेज सामने आया है। दूसरे सी.सी.टी.वी.वीडियो में गुलदार कुत्ते को मारकर अपने साथ ले जाते हुए साफ दिखाई दे रहा है। मोबाइल से राजभवन मार्ग पर बनाए एक अन्य वीडियो में गुलदार के दो शावक गाड़ी के आगे आगे भाग रहे हैं।
नैनीताल में तल्लीताल स्थित मुख्य वन संरक्षक कार्यालय में शुक्रवार रात एक वयस्क गुलदार घुस आया। गुलदार ने रखवाली कर रहे कुत्ते को चंद सेकेंडों में मार दिया और अपने साथ रगड़ता हुआ ले गया। इस बात की जानकारी शनविवर सवेरे कार्यालय पहुंचे लोगों को तब हुई जब उन्होंने जमीन पर खून और वहां किसी चीज के रगड़ने के निशान देखे। कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर में लगे सी.सी.टी.वी.फुटेज की जांच की। रात लगभग 2:40 बजे के वीडियो में गुलदार की हिमाकत सामने आ गई। गुलदार पहले सफेद रंग के कुत्ते के पीछे दौड़ा और उसे परिसर के बंद गेट पर पकड़ लिया। गुलदार ने पहले कुत्ते की जान निकाली और फिर उसे रगड़ता हुआ अपने ठिकाने की तरफ ले गया। इस भवन मुख्य वन संरक्षक के अलावा वन संरक्षक दक्षिणी कुमाऊं वृत्त का भी कार्यालय है। इतना ही नहीं इसके बगल में जिलाधिकारी पी.ए. का आवास और कांग्रेसी नेत्री जया बिष्ट, अधिवक्ता संजय साह आदि के दर्जनों आवास भी हैं। यहीं जिला निर्वाचन अधिकारी, सिंचाई खंड, कुर्मांचल बैंक हैड ऑफिस समेत अन्य कार्यालय भी हैं।
सोमवार रात लगभग दस बजे मल्लीताल से राजभवन को जाने वाली सड़क में दो गुलदार के शावक टहल रहे थे। इसी दौरान वहां एक वाहन आ गया। वाहन सवारों ने उनका वीडियो बना लिया। शावक सड़क में भागते हुए अप्पने ठिकाने का रास्ता तलाशते रहे लेकिन स्कूल की बाउंड्री में लगी जाली के कारण उन्हें खासी परेशानी हुई। अंत मे दोनों शावक अपने ठिकाने तक पहुंच गए।