रिपोर्ट: आरती पुरोहित
अगर आप भी भरते हैं इनकम टैक्स, तो यह साल आपके लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आ रहा है। इस साल यूनियन बजट के तहत हर वर्ग के लोगों को टैक्स के मामले में बड़ी राहत मिलेगी।
इस वर्ष से अब लोगों को भारी भरकम टैक्स देने की जरूरत नहीं पड़ेगी, चाहे वह मिडिल क्लास से हो या नौकरीपेशा। यूनियन बजट के तहत वे लोग जिनकी सालाना आय 2.5 से 5 लाख के बीच है, उन्हें अब केवल 5% इनकम टैक्स भरना होगा। वहीं, जिन लोगों की सालाना आय 2.5 लाख से कम है तो ऐसे लोगों को सरकार की तरफ से बहुत बड़ी राहत मिल चुकी है, क्योंकि इन्हें अब कोई भी इनकम टैक्स नहीं भरना पड़ेगा चाहे वे कोई भी टैक्स रिजीम अपना लें।
सरकार ने वर्ष 2014 में आखिरी बार इनकम टैक्स लिमिट में बदलाव किए थे, जिसके तहत टैक्सफ्री इनकम के दायरे को 2 लाख से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए कर दिया गया था। उसके बाद से सीधे इस वर्ष इनकम टैक्स लिमिट में बदलाव किए जा रहे हैं। संभावना यह है कि, सरकार टैक्सफ्री इनकम के दायरे को 2.5 लाख से बढ़ा कर 3–5 लाख रुपए कर सकती है, जिससे करोड़ो टैक्सपेयर्स को काफी ज्यादा फायदा होगा साथ ही निवेश करने की ओर भी लोगों का झुकाव देखने को मिल सकेगा।