देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में 74वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया| इस अवसर पर छात्रों ने देशभक्ति कविताओं और गानों से सबका मन मोह लिया|
झंडारोहण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रिटायर्ड मेजर जनरल लाल जी डी. सिंह ने कहा कि देश की प्रगति में सभी भारतीयों का एकसूत्र में बंधा होना आवश्यक है और ये तभी संभव है जब हमारी सोच देश हित में हो और सभी एकदूसरे की बेहतरी के लिए कार्य करें और यहाँ शिक्षकों की ज़िम्मेदारी बढ़ जाती है क्योंकि वो ही छात्रों के बीच एक सकारात्मक सोच का प्रसार कर सकते हैं| देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के उपकुलाधिपति श्री अमन बंसल ने कहा कि संविधान हमें मिलकर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करता है और हम प्रोत्साहित करते हैं छात्र, शिक्षक और प्रबंधन के बीच बेहतर तालमेल बनाकर आगे बढ़ने के लिए ताकि समन्वित प्रयास से छात्रों और शिक्षकों का विकास संभव हो सके| वहीं विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ. प्रीति कोठियाल ने कहा कि देश के संविधान के प्रति हम सबको अपनी जिम्मेदारियां समझनी होंगी और एक शिक्षक होने के नाते संविधान का पालन करने और देश हित को सर्वोपरि रखने की शिक्षा हमें छात्रों तक पहुंचानी होगी ताकि एक बेहतर राष्ट्र का निर्माण हो सके| गणतंत्र दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कवितायें और गीत संगीत प्रस्तुत किये|इस मौके पर उपकुलपति डॉ. आरके त्रिपाठी, चीफ ऑडिटर डॉ. संदीप विजय, विश्वविद्यालय के मुख्य सलाहकार डॉ. एके जायसवाल सहित विभिन्न स्कूलों के डीन, शिक्षकगण और छात्र उपस्थित थे|