Uttarakhand News: उत्तराखंड के शिक्षा विभाग(Uttarakhand Education Department) ने विकासनगर त्यूनी के विकासखंड चकराता में तैनात 3 शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की है।
यह तीनों ही शिक्षक रजिस्टर में हाजिरी लगाकर स्कूल से अनुपस्थित मिले, जिसके बाद शिक्षक के वेतन काटने के निर्देश दिए है।
शुक्रवार को करीब 13 विद्यालयों में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय दौधा के हेड विजय कुमार, जूनियर हाई स्कूल गबेला के प्रधानाध्यापक प्रकाश चंद्र बड़ौनी और प्राथमिक स्कूल भेवना के शिक्षक मुकेश कुमार ने खुद को ऑन ड्यूटी दर्शाया हुआ था और स्कूल से गायब थे। जिसपर बीईओ ने कार्रवाई की है।(Uttarakhand Education Department News)
जूनियर हाई स्कूल गबेला के प्रधानाचार्य उनके तीसरे निरीक्षण में भी अनुपस्थित मिले। जिस पर उनका जनवरी महीने का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है। वहीं जबकि अन्य शिक्षकों के एक-एक दिन का वेतन काटा जाएगा। जिसके आदेश दिए गए है।