उत्तराखंड एसटीएफ के हत्थे चार और फर्जी डिग्री धारी डॉक्टर चढ गए हैं l एसटीएफ की रडार पर आने से फर्जी डिग्री धारी डॉक्टरों पर तलवार लटक गई हैl
उत्तराखंड एसटीएफ को अंदेशा था कि राज्य में ऐसे 36 फर्जी डॉक्टर घूम रहे हैं जो मुन्ना भाई की तरह फर्जी डिग्री पर लोगों का इलाज कर रहे हैं l
एसटीएफ ने पिछले दिनों दो फर्जी डॉक्टरों की गिरफ्तारी की थी और सूत्रों से पता चला है कि अब चार नए फर्जी डिग्री धारी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है l
यह सभी डॉक्टर रायपुर क्षेत्र के तुनवाला और रांझावाला क्षेत्र में एमबीबीएस की फर्जी डिग्री के आधार पर अपना क्लीनिक चला रहे थेl
इससे पहले एसटीएफ ने फर्जी डिग्री बनवाने वाले इमलाख खान को गिरफ्तार किया था l