चमोली
रिपोर्ट / गिरीश चन्दोला
चमोली मौसम विभाग का पूर्वानुमान एक बार सटीक साबित हुआ जहां एक और ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी का सिलसिला जारी है,तो वहीं निचले इलाकों में लगातार बारिश हो रही हैl
वहीं इसी बीच देवाल के वाण में स्कूली बच्चे बर्फबारी के बीच डांस करते हुए बच्चो का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है,वही स्कूली बच्चों के साथ एक स्थानीय महिला भी गढ़वाली गाने में डांस कर रही हैl
Weather Uttarakhand,Uttarakhand Weather News,weather of Chamoli,Weather in dewal, Uttarakhand Weather Latest News,uttarakhand weather news in Hindi
स्कूली बच्चे भी बर्फबारी का लुफ्त उठा रहे हैं और गढ़वाली गाने और बर्फबारी के बीच झूम रहे हैंl
बर्फबारी होने से जहां एक और पर्यटन स्थलों में हजारों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंचकर बर्फबारी का लुफ्त उठा रहे हैं,वही बर्फबारी होने से पर्यटन व्यवसाय के चेहरे भी खिल उठे l
Weather Uttarakhand,Uttarakhand Weather News,weather of Chamoli,Weather in dewal, Uttarakhand Weather Latest News,uttarakhand weather news in Hindi
चमोली में बद्रीनाथ , हेमकुंड साहिब ,औली , रूपकुंड , आली बुग्याल , भेकलताल , ब्रह्मपाल , लोहाजंग आदि स्थानों पर लगातार बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है तो वहीं निचले इलाकों में कड़ाके की ठंड बढ़ने से लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा हैl