उत्तरकाशी में शनिवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 2.5 दर्ज की गई है।जिसका केंद्र तहसील भटवाड़ी के अंतर्गत सिरोर के जंगल में बताया जा रहा है।
भूकंप के चलते अभी तक किसी नुकसान की बात सामने नहीं आई है।भूकंप के झटके देर रात 12.45 बजे महसूस हुए।इसका केंद्र जमीन के 5 किलोमीटर गहराई में था।उत्तरकाशी में शनिवार देर रात एक के बाद एक भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। पहला झटका रात 12:40, दूसरा झटका 12:45 व तीसरा झटका 01:01 पर महसूस किया गया।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि अचानक खिड़की दरवाजे जोर से बजने की आवाज सुनाई दी, साथ ही किचन में रखें कुछ बर्तन भी गिर गए। एक के बाद एक लगातार तीन भूकंप के झटकों के आने से लोगों में काफी दहशत है। लोग काफी देर तक घरों के बाहर ही रहे।