बड़ी खबर : कनिष्ठ सहायक परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपो को आयोग ने बताया भ्रामक, निराधार और असत्य

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कराई गई कनिष्ठ सहायक परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगने लगे जिसके बाद आयोग ने सफाई देते हुए इन खबरों को भ्रामक बताया।

बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार कनिष्ठ सहायक परीक्षा में पेपर के चारों सेट में प्रश्नों के क्रमांक एक समान होने पर सवाल उठाते हुए कहा कि विशेष व्यक्तियों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया है l

 बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने आरोप लगाया कि इतिहास में पहली बार एक परीक्षा के अलग-अलग पेपर सेट में सवाल नंबर एक से 100 तक समान क्रम में आए हैं। प्रश्नों के उत्तरों की शृंखला भी समान थी। उन्होंने आरोप लगाया कि विशेष व्यक्तियों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा किया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कई जगह पर प्रश्न पत्रों की सील टूटी होने के भी साक्ष्य मिले हैं।

बताया कि एक अभ्यर्थी ने उन्हें बताया कि उसके आगे वाली सीट पर बैठे अभ्यर्थी की ऑप्टिकल मार्क रीडर (ओएमआर) की छायाप्रति नहीं थी। कई अभ्यर्थियों के प्रश्न पुस्तिका क्रमांक तथा उत्तर पुस्तिका क्रमांक अलग-अलग थे, जो कि हमेशा समान होते हैं। 

इस मामले पर UKPSC के सचिव जीएस रावत ने कहा कि प्रश्नपत्र की सीरीज को आधार बनाकर प्रसारित की जा रही सूचनाएं पूर्णत: भ्रामक, निराधार और असत्य हैं।प्रश्नपत्रों की सभी सीरीज में प्रश्नों का क्रमांक एक समान होने से परीक्षा की शुचिता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts