हम सभी के लिए गर्व की बात है कि उत्तराखंड के चमोली जिले की निवासी मानसी नेगी (Mansi Negi) ने तमिलनाडु में अयोजित 82वें All india Inter University Athletic 2023 यानी 82वे ऑल इंडिया अंतर विश्वविद्यालयी एथेलिटिक मीट 2023 में 20 किलोमीटर की वॉक रेस में स्वर्ण पदक जीतकर अपने व चमोली जिले के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड प्रदेश का नाम रौशन कर दिया है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नवंबर 2022 में ही मानसी नेगी के लिए एक लाख रूपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की थी।
वैसे मानसी नेगी (Mansi Negi) किसी पहचान की मोहताज तो नहीं है लेकिन फिर भी आपको बता दें कि मानसी उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के चमोली जिले के मझोठी गांव की रहने वाली है वर्तमान में इनका परिवार गोपेश्वर में रहता है और मानसी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स अकैडमी से ट्रेनिंग ले रही है।
सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली उत्तराखंड की बेटी मानसी नेगी ने आज चमोली जिले के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड का नाम रौशन कर दिया है इसके लिए पूरा उत्तराखंड उनका आभारी रहेगा।
पर्वतजन कि तरफ से मानसी नेगी तथा उसके परिवार को बधाईयाँ
मानसी व उसके परिवार को इस मौके पर ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं देते हैं और ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं कि मानसी को इतना सक्षम बनाना कि वह एक दिन देश के लिए ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल ला सके।