Ad
Ad

हादसा : नयार नदी में समाई बोलेरो गाड़ी। एक की मौत, एक घायल

सतपुली से चमासू जा रही बोलेरो वाहन उखलेत मोटर मार्ग पर तकरीबन करीब 4:30 बजे अनियंत्रित होकर  300 मीटर नीचे नयार नदी में जा गिरी, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया ।

घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने 108 की मदद से हंस हॉस्पिटल भेजा गया,जहां से डाक्टरों द्वारा गम्भीर स्थिति देखते हुए aiims ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। वहीं मृतक का पंचनामा किए जाने की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम किया गया और मृतक शरीर को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

बोलेरो वाहन संख्या- uk15 0822 सतपुली से चमासू जा रहा थी, लेकिन सतपुली से तक़रीबन 2 किमी दूर जाकर अनियंत्रित होकर मोटर मार्ग से 300 मीटर नीचे नयार नदी में समा गई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस टीम मौके पर पहुंचे,जहां से स्थानीय निवासियों द्वारा घटना स्थल पर पहले ही पहुंचकर बचाव कार्य में हुए थे।

 हादसे में चालक चेतन पुत्र प्रेम बल्लभ उम्र 30 वर्ष चमासू धार की मौके पर ही मौत हो गई और अरविंद पुत्र अर्जुन सिंह उम्र 30 चमासू गाड़ गंभीर रूप से घायल हो गया।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts