देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा सम्मलेन का सफलतापूर्वक समापन हो गया, जिसमें भारतीय उच्च शिक्षा के विश्वव्यापी प्रचार प्रसार संबंधी विभिन्न मुद्दों पर सहमती बनी|
मंगलवार को देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में आयोजित समापन समारोह के दौरान 20 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल रहे| इस दौरान उन्होंने भारतीय शिक्षा व्यवस्था को विश्व के बेहतरीन निर्माण के लिए उपयोगी बताया| साथ ही, उच्च शिक्षा के दुनियाभर में प्रचार प्रसार के लिए आवश्यक कदम उठाये जाने पर भी सहमती बनी| शिक्षा से जुड़े सभी विदेशी प्रतिनिधियों का मानना था कि दुनियाभर में भारतीय शिक्षा के मानक दुनिया की नयी चुनौतियों से निपटने में छात्रों के लिए कारगर साबित होंगे| वहीं आर्थिक रूप से कमज़ोर विद्यार्थियों के लिए भारतीय शिक्षा सहायक भी सिद्ध होगी|इस दौरान विदेशी प्रतिनिधियों ने देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी का दौरा किया, जिसके पश्चात उन्होंने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक कार्यप्रणाली और छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की| समापन समारोह के दौरान देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी और विभिन्न देशों के बीच शिक्षकों और छात्रों के एक्सचेंज प्रोग्राम चलाये जाने पर भी चर्चा की गयी| इस दौरान देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ. प्रीति कोठियाल ने कहा कि हमारा प्रयास छात्रों को इस प्रकार शैक्षिक माहौल प्रदान करना है कि वो दुनिया में व्यावसायिक तौर पर आने वाली किसी भी चुनौती का डटकर सामना कर सकें| कार्यक्रम के अंत में सभी विदेशी प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया| इस दौरान उपकुलपति डॉ. आरके त्रिपाठी, चीफ़ ऑडिटर डॉ. संदीप विजय, मुख्य सलाहकार डॉ. एके जायसवाल, मुख्य संपर्क अधिकारी बीके कौल, डीन एकेडेमिक्स डेवलपमेंट एंड इनोवेशन डॉ. संदीप शर्मा, रजिस्ट्रार डॉ. पंकज राणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे|