बोर्ड परीक्षा की 10th और 12th की कॉपियां परीक्षा प्रभारी के कमरे में बिस्तर के नीचे मिलने से हड़कंप मच गया।
मामला चमोली जिले के गैरसैण विकासखंड के राजकीय इंटर कॉलेज नेल खन्सर का है,जहाँ बोर्ड परीक्षा की कॉपीयां शिक्षक के कमरे मे मिलने का वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो के मुताबिक इंटर कॉलेज में परीक्षा प्रभारी राहुल के कमरे से बोर्ड परीक्षा की कॉपीया मिली हैँ। जबकि कॉपीयो को डबल लॉकर मे रखने की व्यवस्था की जाती हैँ।
वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने बताया कि उन्हे ये जानकारी मिल रही थी कि बोर्ड परीक्षा की कॉपीयां शिक्षक अपने घर ले जा रहे हैँ,ज़ब उनके द्वारा 29 मार्च को तफदीश की गई तो कॉपीयां परीक्षा प्रभारी के बैड के नीचे पाई गई।
जानकारी के मुताबिक ये कॉपीया 28 मार्च को आयोजित 10th क्लास की गणित और 12th क्लास की ये रसायन विज्ञान की कॉपीयां थी।
क्या है नियम -:
परीक्षा समाप्त होने के तुरंत बाद कॉपीयां सील की जाती है, उसके बाद निकट संकलन केंद्र मे ले जाई जाती हैँ।
यदि किसी कारणवश संकलन केंद्र तक उसी दिन नही ले जा पाए तो कॉपीयां स्कूल मे ही लॉकर मे रखकर अगले दिन संकलन केंद्र तक ले जानी होती हैँ।