उत्तराखंड में कोरोना एक बार फिर से अपने कदम बढ़ा रहा है। बीते 5 दिनों में प्रदेश में कोरोना के 76 मरीज मिल चुके हैं।
वही अकेले कल रविवार के दिन प्रदेश भर में 17 कोरोना संक्रमित लोग मिल चुके हैं।
हालांकि स्वास्थ्य विभाग की मानें तो कोरोना से संक्रमित मरीजों में लक्षण हल्के ही है और घर पर ही आइसोलेट में रहकर वह लोग इलाज कर रहे हैं।
लेकिन एक बार फिर से प्रदेश में कोरोना के मरीज मिलने से सरकार और स्वास्थ्य विभाग दोनों में काफी भारी हलचल है।
प्रदेश में संक्रमण दर 5 प्रतिशत से अधिक है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे के भीतर देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर जिले में कोरोना के 17 नए मरीज मिले हैं।
हालांकि अब सभी लोग कोरोना के डर से बाहर है लेकिन फिर भी करुणा के संक्रमण को दोबारा प्रदेश भर में फैलने से रोकने के लिए कुछ उपाय जरूर करने चाहिए।
- सार्वजनिक स्थानों पर जाने के लिए मास्क का प्रयोग जरूर करें।
- सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से परहेज करें।
- छींकते, खांसते समय नाक और मुंह को ढकने के लिए रूमाल व टिश्यू का इस्तेमाल।
- बाहर से आने पर हाथों को जरूर धोएं और अन्य लोगों से हाथ मिलाने से भी परहेज करें।