उत्तराखंड में नशीली दवाइयों का कारोबार बड़ी तेजी से फल-फूल रहा है। उससे भी ज्यादा आश्चर्य तब होता है जब नशा सौदागर वही निकलते हैं जिन पर एक आमजन पूरे तरीके से विश्वास करता है यानी कि डॉक्टर।
नशीली दवाइयों की सप्लाई को लेकर हरिद्वार पुलिस ने एक बीएएमएस डॉक्टर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
इन डॉक्टरों के नाम के खुलासे इससे पहले भगवानपुर बीएएमएस आए कसा में दर्ज हुए एक मुकदमे में गिरफ्तार मोहम्मद वसीम अकरम ने पूछताछ के दौरान किए।
जिसके बाद नशीली दवाओं की सप्लाई में भागीदार डॉ0 शाहिद (नवजीवन अस्पताल) व उसके 2 शागिर्द साजिद व भूरा हसन उर्फ रिहान को हिरासत में लिया। अभियुक्त शाहिद द्वारा अलग-अलग किस्तों में ₹70000/- अपने खाते में मंगवाकर अपने दो कर्मचारियों साजिद व भूरा के माध्यम से अभियुक्त मौहमद वसीम अकरम को नशीली दवाओं (Tramadol-6720, ALPRAZOLAM-35400) की खेप पहुंचाई थी।
डॉक्टर शाहिद की पत्नी वर्तमान में फिलीपींस से M.B.B.S. का कोर्स कर रही है। साथ ही मौहम्मद वसीम अकरम मदरहुड युनिवर्सिटी से D-PHARMA की डिग्री ले चुका हैं और हिंद मेडिकल स्टोर संचालित कर रहा था। इससे पहले अन्य मेडिकल शॉप पर काम करने के दौरान ही वसीम की मुलाकात नशीली दवाएं मंगा रहे नफीस तथा सप्लायर डॉ शाहिद से हुई थी।
गिरफ़्तार आरोपियों के नाम पता:
1.शाहिद पुत्र शराफत नि0 सुल्तानपुर थाना लक्सर जनपद हरिद्वार
2.साजिद पुत्र साहिद नि0 सदरुद्दीन नगर थाना नहटोर जिला बिजनोर उ0प्र0
2.भूरा हसन उर्फ रिहान पुत्र मंगताहसन नि0 ग्राम सुल्तानपुर थाना लक्सर जनपद हरिद्वार